RPF Recruitment 2024:
रेलवे में पुलिस कांस्टेबल और एस आई के पदों पर बंपर भर्ती , आवेदन करे 15 अप्रैल से आरपीएफ भर्ती 2024 का notification जारी किया गया है।
जिनमे 10वी पास वालो के लिए बंपर भर्ती निकली हुई हैं रेलवे सुरक्षा बल में 10वी पास अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकते हैं । जिन अभ्यर्थी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में उप-निरीक्षक या कांस्टेबल बनने का सपना पुरा करना चाहते हैं , वे सभी RPF की Officials website rpf. Indianrailways.gov.in के द्वारा अपना आवेदन पत्र भर सकते है ।
RPF Constable Bharti – 2024 :
RPF Constable की पुरी जानकारी के लिए नीचे दी हुई है।
RPF आवेदन प्रक्रिया :
आरपीएफ कांस्टेबल के आवेदन की बात की जाए तो इसके आवेदन की प्रकिया 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगी तथा इसकी अंतिम तिथि 16 मई 2024 रखी गई है ।
आवेदन प्रक्रिया:
RPF SI 2024 :
Railway Police में SI और Constable के 4660 पदों पर भर्ती होना है जिसके लिए RPF में रेलवे सुरक्षा विशेष बल ( RPSF ) में उप – निरीक्षक पदों के लिए 452 पदों पर भर्तियां होना है यदि आप रेलवे सुरक्षा बल ( RPSF ) में उप – निरीक्षक बनना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकते हैं ।
RPF Constable 2024 :
रेलवे पुलिस में कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्तियां होना है यदि आप रेलवे में कांस्टेबल बनना चाहते हो तो आप ऊपर दी हुई रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकते हैं।
RPF Constable Recruitment 2024:
RPF Constable के पदों के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा का विवरण इस प्रकार है
कांस्टेबल के पदों के लिए अभ्यार्थी की आयु सीमा 01 जुलाई 2024 तक 18 से लेकर 28 वर्ष के तक रखी गई है।
आरपीएफ उप निरीक्षक वैकेंसी 2024 : आरपीएफ उप निरीक्षक के पदों अभ्यर्थी की आयु सीमा इस प्रकार है ।
आफ उप निरीक्षक के पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 01 जुलाई 2024 तक 20 से लेकर 28 वर्ष के मध्य रखी गई है। तथा उप निरीक्षक के पदों के लिए किसी भी महाविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।
आरपीएफ कांस्टेबल और उप – निरीक्षक के पदों के लिए आयु सीमा 01 जुलाई 2024 तक 18 से लेकर 28 वर्ष के बीच रखी गई है । तथा कांस्टेबल के पदों के लिए किसी बोर्ड से 10 वी पास होना अनिवार्य है जो कि सरकार की तर्ज पर हो।
RPF Constable Recruitment 2024 :
RPF Constable में प्रश्नों की संख्या तथा उनके अनुसार अंकों का विषय अनुसार विवरण:
गणित :
गणित के प्रश्नों की बात करे तो गणित में परीक्षा पत्र में प्रश्नों की संख्या 35 तथा उनके अंकों की संख्या भी 35 रहेगी यानी की एक प्रश्न का 1 अंक मिलेगा ।
रिजनिंग :
रीजनिंग के प्रश्नों की बात करे तो रीजनिंग में परीक्षा पत्र में प्रश्नों की संख्या 35 तथा उनके अंकों की संख्या भी 35 रहेगी यानी की एक प्रश्न का 1 अंक मिलेगा ।
सामान्य ज्ञान :
सामान्य ज्ञान के प्रश्नों की बात करे तो सामान्य ज्ञान में परीक्षा पत्र में प्रश्नों की संख्या 50 तथा उनके अंकों की संख्या भी 50 रहेगी यानी की एक प्रश्न का 1 अंक मिलेगा ।
Negetive Marking ( नकारात्मक अंक ) :
इसकी बात करे तो 1/3 नकारात्मक अंक कटेगा यानी एक प्रश्न गलत होने पर 0.33 अंक की कटौती होगी।
RPF Constable Recruitment 2024:
10वी पास वालो के लिए बंपर भर्ती का विवरण
ऑर्गेनाइजेशन : RPF
पदों की संख्या : 4660
सब इंस्पेक्टर के पदों की संख्या : 452
कांस्टेबल के पदों की संख्या : 4208
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 15/04/2024
आवेदन की अंतिम तिथि : 16/05/2024
आयु सीमा सब इंस्पेक्टर : न्यूनतम आयु 20 वर्ष
अधिकतम आयु 28 वर्ष
आयु सीमा कांस्टेबल : न्यूनतम आयु 18 वर्ष
अधिकतम आयु 28 वर्ष
आरपीएफ के उप निरीक्षक का अनुमानित वेतन :- 35400/-
आरपीएफ के कांस्टेबल का अनुमानित वेतन :- 21700/-
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ click करे।rpf.Indianrailways.gov.in
RPF Constable Recruitment 2024 :
RPF Constable ( कांस्टेबल )And Sub Inspector ( उप – निरीक्षक ) के चयन की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
Stage-1: Computer Based Test ( कंप्यूटर आधारित टेस्ट ) Written Exams ( लिखित परीक्षा )
Stage-2: Physical Efficiency Test ( शारीरिक दक्षता परीक्षण) और Pre शारीरिक माप परीक्षण
Stage-3: Document Verification ( दस्तावेज सत्यापन )
Stage-4: Medical Test ( मेडिकल )
RPF Constable
RPF Constable के परीक्षा पर पैटर्न पर आधारित विषय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का विवरण एवं अंकों का विवरण नीचे दिया गया है
परीक्षा पर आधारित विषय अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या एवं उनके अनुसार अंक
विषय प्रश्नों की संख्या अंको की संख्या
सामान्य ज्ञान 50 50
गणित 35 35
रीजनिंग 35 35
कुल प्रश्न 120 120
परीक्षा के समय की अवधि : 1 घंटा 30 मिनट ( 90 मिनट )
Negetive Marking ( नकारात्मक अंक ) : 1/3
RPF Constable Recruitment 2024:
Category. Height (in CMs). Chest (in CMs) (Only for Male)
Male. Female. Unexpanded Expanded
UR/OBC. 165. 157. 80. 85
SC/ST. 160. 152. 76.2. 81.2
For. Garhwalis, Gorkhas, Marathas, Dogras, Kumaonese and other Categories specified by Govt. 163. 155. 80. 85
Category. 1600 meters run. 800 meters run. Long Jump. High Jump
Constable (Male). 5 min 45 secs. 14 feet. 4 feet
Constable )Female). 3 min 40 secs. 9 feet. 3 feet
Category 1600 meters run. 800 meters run. Long jump. High jump
Sub-Inspector (Exe) Male. 6 min 30 secs. 12 ft. 3 ft 9 inch
Sub-Inspector (Exe) Female. 4 mins. 9ft. 3 ft