जीवाणुओं द्वारा पैदा होने वाले रोग

is topic me aap pdenge

  • (A) जीवाणुओं द्वारा पैदा होने वाले रोग
    • (a)डिप्थीरिया (गलगोटू )
      • कारण
      • लक्षण
      • उपचार

जीवाणु प्रायः सभी वातावरण में पाए जाते हैं और यह अत्यंत सूक्ष्म जीव होते हैं


(a)डिप्थीरिया (गलगोटू ) – 💁इसे रोहिणी रोग भी कहा जाता है
💁यह छोटे बच्चों में होता है यह सामान्यतः तीन से 5 वर्ष के बच्चों में अधिक होता है लेकिन यह वयस्क मनुष्य में भी हो सकता है

👉कारण –
💁यह रोग छडाकार कोरिनीबैक्टेरियम डिप्थीरी जीवाणु के कारण होता है

👉लक्षण –
💁इस जीवाणु से गले में एक सफेद रंग की झिल्ली बन जाती है यह आगे चलकर इतनी बढ़ जाती है कि वायु मार्ग बंद हो जाता है
💁सांस लेने में कठिनाई
💁गले की नसें फूलना
💁नेत्र एवं योनि मार्ग में भी इस रोग की झिल्ली बन जाती है
💁हृदय तथा तंत्रिका तंत्र को हानि होती है
💁जीवाणु के विषैला पदार्थ के कारण तेज बुखार

👉उपचार –
💁इसकी रोकथाम के लिए डीपीटी का टीका लगवाना चाहिए
💁रोगी को तुरंत अलग कर देना चाहिए
💁रोगी को एंटी सीरम का इंजेक्शन लगवाना चाहिए

[ays_quiz id=’2′]

One thought on “जीवाणुओं द्वारा पैदा होने वाले रोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top