आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि कंप्यूटर मेमोरी क्या होती है और Parameters and Measurement Units of Memory in Hindi उसके पैरामीटर के बारे में और इसके अलावा मेजरमेंट यूनिट्स आफ मेमोरी के बारे में पूरा समझाऊंगा।
कंप्यूटर मेमोरी क्या है?
मेमोरी कंप्यूटर का एक आवश्यक अंग तथा बुनियादी घटक होता है, कंप्यूटर मेमोरी एक डिवाइस होती है जिसका इस्तेमाल डेटा और सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
सरल शब्दों में कहा जाए तो कंप्यूटर मेमोरी एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका उपयोग DATA तथा इनफॉरमेशन को मेमोरी में स्टोर करने के लिए किया जाता है।
कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट बीट होती है जिसे हम बाइनरी डिजिट कहते हैं यह बाइनरी डिजिट 0 या 1 होती है,एक बिट केवल दो मानों में से एक को धारण कर सकता है।
कंप्यूटर की मेमोरी किसी कंप्यूटर के साधनों तथा रिकॉर्ड करने वाले माध्यमों को कहा जाता है जिनमें प्रोसेसिंग में उपयोग किए जाने वाले डिजिटल डाटा को किसी समय तक रखा जाता है बिना मेमोरी के कंप्यूटर काम नहीं करता.” मेमोरी की मदद से कंप्यूटर अपने कार्यों को पूरा करता है।“
वास्तव में कंप्यूटर मेमोरी कंप्यूटर का वह भाग है जिसमें सभी डाटा और प्रोग्राम स्टोर किए जाते हैं जिस प्रकार मनुष्य डेटा और सूचना को स्टोर करने के अपने दिमाग का इस्तेमाल करता है उसी प्रकार कंप्यूटर data (डेटा) और information (सूचना) को स्टोर करने के लिए memory का इस्तेमाल करता है।
यदि कंप्यूटर में मेमोरी ना हो तो कंप्यूटर को दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन या फिर डाटा तुरंत नष्ट हो जाएगा इसलिए कंप्यूटर में मेमोरी होना अति आवश्यक है मेमोरी कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग है।
कंप्यूटर मेमोरी को प्राइमरी मेमोरी (Primary memory), सेकेंडरी मेमोरी (Secondary memory) , कैश मेमोरी (Cache Memory) और रजिस्टर मेमोरी (Register memory). में बांटा जा सकता है। इन मेमोरी के बारे में हम नीचे विस्तार से पढ़ेंगे।
Types of Memory in Hindi – मेमोरी के प्रकार
मेमोरी को मुख्यतः दो प्रकार से बाटा जाता है-
a. प्राइमरी मेमोरी (Primary memory) b. सेकेंडरी मेमोरी(Secondary memory)
a. प्राइमरी मेमोरी (Primary memory):
प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है वे मेमोरी जिन्हें सीपीयू के द्वारा सीधी एक्सेस किया जाता है या जो कंप्यूटर में मौजूद डाटा और सूचना को स्टोर करती है, प्राइमरी मेमोरी कहलाती है।
यह मेमोरी वोलेटाइल और नॉन वोलेटाइल दोनों प्रकार की होती है।
प्राइमरी मेमोरी में RAM, ROMऔर CACHE आदि मेमोरीज आती है ,इन मेमोरी के बारे में हम अगले पोस्ट में पूरी डिटेल के साथ पढ़ना है।
b. सेकेंडरी मेमोरी(Secondary memory):
सेकेंडरी मेमोरी एक प्रकार से नॉन वोलेटाइल मेमोरी होती है अर्थात इसमें डाटा हमेशा के लिए बना रहता है या स्टोर रहता है यदि कंप्यूटर बंद भी हो जाए तब भी यह डाटा डिलीट नहीं होता है।
सेकेंडरी मेमोरी मेंमैग्नेटिक डिस्क, हार्ड डिस्क, ऑप्टिकल डिस्क , विंचेस्टर डिस्क आदि डिस्क आती है इन डिस्क के बारे में अगली पोस्ट में हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
READ ALSO Computer Printer kya hai MCQ in Hindi
READ ALSO कीबोर्ड क्या है? TOP 5 Keybord ke anasune Tathy: increase your knowledge
READ ALSO मॉनिटर क्या है? मॉनिटर के प्रकार , उपयोग व गुणवत्ता
Parameters and Measurement Units of Memory in Hindi
आज हम Parameters and Measurement Units of Memory in Hindi विस्तार से पड़ेंगे इसमें मैंने स्टोरेज कैपेसिटी ,एक्सेस मोड , एक्सेस टाइम और Measurement units of Memory के बारे में पूरा डिटेल से समझाया है।
Parameters of Memory IN HINDI – MEMORY के पैरामीटर
1. Storage Capacity in Hindi – भंडारण क्षमता
स्टोरेज कैपेसिटीमेमोरी की साइज को प्रदर्शित करती है अर्थटी स्टोरेज कैपेसिटी यह बताती है किहमारी हार्ड ड्राइवपेन ड्राइवया डिस्क ड्राइवआदि मेंस्टोरेज कितनी अवेलेबल हैया वह कितनी भरी हुई है।
कंप्यूटर की आंतरिक मेमोरी को byte में मापा जाता है।
2. Access Mode in Hindi – एक्सेस मोड
मेमोरी से data तथा इनफॉरमेशन को एक्सेस करने के तरीके को एक्सेस मोड कहा जाता है किसी भी मेमोरी की बहुत सारी लोकेशन होती है ।
इन मेमोरी लोकेशन से इनफॉरमेशन को निम्न चार प्रकार से एक्सेस किया जा सकता है-
- Sequential Access
- Random Access
- Direct Access
- Associate Access
3. Access Time in Hindi – एक्सेस टाइम
एक्सेस टाइम वह टाइम है जो कंप्यूटर के read और राइट ऑपरेशन को संपन्न करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
मेमोरी में किसी डाटा या इनफॉरमेशन को सीपीयू में या उससे स्थानांतरित होने में कितना समय लगता है इस
लगने वाले समय को मेमोरी एक्सेस टाइम कहते हैं।
Measurement units of Memory in Hindi – स्मृति की माप इकाइयाँ
कंप्यूटर की मेमोरी को आमतौर पर Bytes मापा जाता है कंप्यूटर के सभी इनफॉरमेशन इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स जैसे इंटीग्रेटेड सर्किट सेमीकंडक्टर के द्वारा हैंडल की जाती है जो किसी सिग्नल की केवल दो अवस्थाओं को पहचानती है ।
पहली अवस्थाएं उपस्थिति तथा दूसरी अवस्थाएं अनुपस्थित ।
इन अवस्थाओं को पहचानने के लिए 0 और 1 का प्रयोग किया जाता है जिन्हें बीट कहा जाता है ।
एक बिट केवल 0 या 1 को स्टोर कर सकती है यह बिट कंप्यूटर की सबसे छोटी यूनिट (इकाई) है।
UNITS of Memory in Hindi –
UNIT | FULL FORM | BYTE |
1 Bit | Binary Digit [0/1] | |
4 Bit | 1 Nibble | |
8 Bit | 1 Byte = 2 Nibble | |
1024 Bytes | 1 KB [Kilobyte] | 210 Bytes |
1024 KB | 1 MB [Megabyte] | 220 Bytes |
1024 MB | 1 GB [Gigabyte] | 230 Bytes |
1024 GB | 1 TB [Terabyte] | 240 Bytes |
1024 TB | 1 PB [Petabyte] | 250 Bytes |
1024 PB | 1 EB [Exabyte] | 260 Bytes |
1024 EB | 1 ZB [Zettabyte] | 270 Bytes |
1024 ZB | 1 YB [Yottabyte] | 280 Bytes |
1024 YB | 1 BB [Brontobyte] | 290 Bytes |
1024 Brontobyte | 1 Geopbyte | 2100 Bytes |
NOTE :-वर्तमान में सबसे हाईएस्ट मेमोरी साइज “Geopbyte” है
FAQ:
वोलेटाइल मेमोरी (Volatile Memory) क्या है?
वोलेटाइल मेमोरी अस्थाई(Temporary), परिवर्तनशील, वाष्पशील मेमोरी होती है, अर्थात वह मेमोरी जिन में डाटा अस्थाई रूप से रहता है वोलेटाइल मेमोरी में डेटा बनाए रखने के लिए निरंतर शक्ति की आवश्यकता होती है, वोलेटाइल मेमोरी कहलाती है।
Ex. RAM
नॉन वोलेटाइल मेमोरी (Non Volatile Memory) क्या है?
नॉन वोलेटाइल मेमोरी स्थाई, अपरिवर्तनशील, अवाष्पशील मेमोरी होती है अर्थात वह मेमोरी जिन में डाटा स्थाई रूप से बना रहता है, इन मेमोरी में बिजली के हटाए जाने पर भी डाटा STORE रहता है, नॉन वोलेटाइल मेमोरी कहलाती है।
Ex. ROM
मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई और सबसे छोटी इकाई क्या है?
मेमोरी की सबसे बड़ी इकाई Geopbyte है, तथा सबसे छोटी इकाई Bit है bit को बाइनरी डिजिट भी कहा जाता है।