Computer ROM kya hai? इसके प्रकार, TOP IMP FACT

Computer ROM kya hai?

आज हम जानेंगे कि Computer ROM kya hai? और इसके कितने प्रकार होते हैं, और इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में चर्चा करेंगे। यह जो पोस्ट में लिख रहा हूं, यह कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पोस्ट में ज्यादा से ज्यादा FACT बातें लिखी हुई है।

इससे पहले हमने पढ़ा है, आप इनको अवश्य पड़े ।

कंप्यूटर मेमोरी क्या है? Parameters and Measurement Units of Memory in Hindi

RAM kya hai computer in Hindi? RAM के प्रकार,Difference

Computer ROM kya hai?

ROM का फुल फॉर्म “Read Only Memory” होता है,
यह एक प्रकार की वाष्पशील (volatile) और अपरिवर्तनशील, PERMANENT मेमोरी होती है, रोम कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी होती है अर्थात ROM में स्टोर डाटा को केवल पढ़ा जा सकता है, इसे डिलीट या edit नहीं किया जा सकता है।
ROM सिलिकॉन की बनी एक चिप होती है, जिसे मदरबोर्ड पर लगाया जाता है।
Fact:- भारत के शहर बेंगलुरु को सिलिकॉन घाटी कहा जाता है।
रोम के निर्माण के दौरान इसमें किसी भी प्रकार का निर्देश हो उसे स्टोर कर दिया जाता है, तथा बाद में इसे ना तो डिलीट किया जा सकता है, और नहीं इसे एडिट किया जा सकता है।
ROM में कंप्यूटर को शुरू करने वाला प्रोग्राम BIOS इंस्टॉल किया जाता है, जिसका फुल फॉर्म “बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम” होता है, इसके चालू होने पर एक प्रकार की प्रोग्राम रन होता है जिसे POST  कहते हैं, पोस्ट का फुल फॉर्म “पावर on सेल्फ टेस्ट” प्रोग्राम होता है। यह सभी हार्डवेयर की जांच करता है, और सभी हार्डवेयर की सही तरीके से चलने पर यह BIOS को इन्फॉर्म करता है, जिसके बाद हमारा कंप्यूटर चालू होता है।
कंप्यूटर को बंद कर देने या शटडाउन कर देने पर भी ROM में रखा डाटा नष्ट नहीं होता है।

FACT:- कभी-कभी बॉयोस के स्थान पर UEFI – यूनिफाइड एक्स्टेंसिबल फ़र्मवेयर इंटरफ़ेस भी उपयोग किया जाता है।

सरल शब्दों में समझा जाए तो रोम एक प्रकार की मेमोरी होती है, जिसमें रखा DATA को ना तो डिलीट किया जा सकता है, और नहीं एडिट किया जा सकता है, लेकिन आजकल इसी रोम भी आने लग गई है, जिसमें  डाटा को डिलीट या एडिट किया जा सकता है।

ROM में डाटा को जब इसे बनाया जाता है तभी ही स्टोर कर दिया जाता है।

NOTE:- वर्तमान में EEPROM के आ जाने के बाद रोम में उपस्थित डाटा को डिलीट और एडिट किया जा सकता है।

Types of ROM in Hindi – ROM के प्रकार

MROM in Hindi:

एम रोम का फुल फॉर्म Masked Read Only Memory होता है, यह सबसे पहले डिजाइन किया गया ROM है इसका उपयोग वर्तमान में नहीं किया जा रहा है MROM में पहले से ही प्रोग्राम या डाटा या इंस्ट्रक्शन को स्टोर कर दिया जाता था।

PROM in Hindi:

PROM का फुल फॉर्म प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Programmable Read-Only Memory) होता है। जो एक विशेष प्रकार की रोम होती है, इसमें विशेष प्रक्रिया के द्वारा यूजर के अनुकूल डाटा या प्रोग्राम को स्टोर किया जाता है, इस स्टोर करने की प्रक्रिया को बर्निंग कहा जाता है।
यह एक ऐसी प्रकार की रोम होती है, जिसमें बदलाव केवल एक बार ही किया जा सकता है अर्थात बदलाव से मतलब यहां पर अपडेट से है इसमें एक बार बदलाव करने के बाद जो डाटा हमने PROM में डाला है उसे वापस ना तो एडिट किया जा सकता है, और ना ही डिलीट किया जा सकता है।
यूजर द्वारा प्रोग्राम स्टोर करने की पश्चात यह सामान्य ROM की तरह व्यवहार करती है, अर्थात इसमें स्टोर डाटा या प्रोग्राम को डिलीट या एडिट नहीं किया जा सकता है।

EPROM in Hindi:

इसका फुल फॉर्म इरेजेबल और प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Erasable and Programmable Read-Only Memory) होता है। यह PROM की तरह ही होती है, लेकिन यह PROM से थोड़ी एडवांस होती है, इसमें डाटा को इंसर्ट करने के बाद इस ERASE भी किया जा सकता है, लेकिन इसे ERASE करना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि इस ERASE करने के लिए पराबैंगनी किरण में आधे घंटे तक रखना होता है तब जाकर यह ROM पूरी तरह से इरेज़ हो पाती है।
EPROM में प्रोग्राम या डाटा को इंसर्ट करने के लिए BURNING के स्थान पर पराबैंगनी किरण (अल्ट्रावायलेट RAYS) का उपयोग किया जाता है, इसी कारण इसे अल्ट्रावायलेट EPROM भी कहा जाता है।

EEPROM in Hindi:

EEPROM का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक इरेजेबल और प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Electrically Erasable and Programmable Read-Only Memory)
होता है, इसमें DATA या प्रोग्राम को स्टोर करना या ERASE करना आसान होता है क्योंकि इसमें DATA को डालने के लिए या हटाने के लिए बर्निंग या पराबैंगनी किरणों के स्थान पर विद्युत प्रवाह का उपयोग किया जाता है। डाटा को हटाने में या स्टोर करना में 10 मिली सेकंड से भी कम का समय लगता है।
इसमें डाटा को कई बार डिलीट करके स्टोर किया जा सकता है, वर्तमान में EEPROM को FLASH मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है, FLASH मेमोरी का सबसे अच्छा उदाहरण पेन ड्राइव है।

FAQ

मोबाइल फोन में किस प्रकार की ROM का उपयोग किया जाता है?

आपको लगता होगा कि मोबाइल में जो ROM लगा होता है, वह EEPROM होता है लेकिन ऐसा नहीं है मोबाइल में NAND FLASH और NV-RAM
का उपयोग किया जाता है, क्योंकि EEPROMM द्वारा उतना स्टोरेज प्रोवाइड नहीं कराया जाता है जितना हमें NAND FLASH द्वारा कराया जाता है।

EEPROM को और क्या कहा जाता है?

EEPROM को FLASH मेमोरी के रूप में भी जाना जाता है, FLASH मेमोरी का सबसे अच्छा उदाहरण पेन ड्राइव है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top