एसएससी एमटीएस आंसर की 2024: एमटीएस की आंसर की जल्द ऐसे करे चैक

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024: एमटीएस की आंसर की जल्द ऐसे करे चैक 

कर्मचारी चयन आयोग ने घोषणा की हैं कि उनके द्वारा जल्दी ही एसएससी एमटीएस की उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी। एसएससी एमटीएस की CBT की लिखित परीक्षा में लगभग 57 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024 

एसएससी एमटीएस और हवलदार की CBT की परीक्षा का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 30 सितंबर 2024 से 19 नवंबर 2024 के मध्य किया गया था। एसएससी एमटीएस और हवलदार की CBT की परीक्षा की आंसर की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी आंसर की को एसएससी की आधिकारिक वैबसाइट पर जारी की जाएगी। 

यह जानकारी आप www.secondcoaching.com पर पढ़ रहे हैं। पोस्ट पसंद आयी हो और ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। 

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024 महत्वपूर्ण

परीक्षा का संचालनकर्मचारी चयन आयोग
परीक्षाएमटीएस ( मल्टी टास्किंग स्टॉफ )
पोस्ट की संख्या9583
परीक्षा मोडकंप्यूटर बेस्ड एग्जाम ( CBT )
आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि27 जून 2024
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि3 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र के शुल्क भरने की अंतिम तिथि4 अगस्त 2024
आवेदन पत्र को सुधार करने की तिथि16 और 17 अगस्त 2024
एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा की प्रारम्भिक तिथि30 सितंबर 2024
एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा की अंतिम तिथि19 नवंबर 2024
एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा की उत्तर कुंजीClick here
एसएससी एमटीएस और हवलदार की परीक्षा का परिणामClick here
आधिकारिक वैबसाइटwww.ssc.nic.in

SSC MTS ANSWER Key 2024 को चैक इस तरह करे।

  • Step 1 : सबसे पहले आप एसएससी mts और हवलदार की उत्तर कुंजी को देखने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वैबसाइट को open कर लीजिए। 
  • Step 2 : आप कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वैबसाइट को open करने के लिए नीचे दिए गए step 3 में दी हुई लिंक को क्लिक करे। 
  • Step 3 : यहाँ पर आपको सबसे पहले एसएससी एमटी एस और हवलदार की आंसर की की recent न्यूज़ में लिखा हुआ मिलेगा उस पर click कर दीजिये। 
  • Step 4 : एसएससी एमटी एस आंसर की पर click करने के बाद आप अपने रोल नम्बर या रजिस्ट्रेशन नम्बर को डाल कर आप अपनी आंसर की चैक कर सकते हैं।

SSC MTS ANSWER Key 2024 Check 

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024 चैक करने के लिए आप नीचे दी गयी लिंक को click कर सकते हैं। 

Official Website :- Click here

एसएससी एमटीएस आंसर की 2024 

एसएससी द्वारा जल्दी ही दिसंबर में एसएससी एमटी एस को हवलदार की परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी। उसे आप चैक कर सकते हैं। यदि आपको चैक करते समय किसी प्रश्न पर आपत्ति करनी हैं तों आप आपत्ति शुल्क प्रति प्रश्न 100 रूपये जमा कर आपत्ति कर सकते हैं। एक प्रश्न पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा एक बार ही आपत्ति लगाई जा सकती हैं। आपको उत्तर कुंजी का सही से मिलान करने के बाद ही आपत्ति लगानी चाहिए। उत्तर कुंजी के मिलान के समय आप ध्यान रखकर प्रत्येक प्रश्न और उत्तर को सही से मिलान कर लीजिए और अपना score comment में लिख दीजिए। आप comment में अपना नाम score लिख करके भेज दीजिये। 

एसएससी एमटीएस और हवलदार आंसर की 2024 के परीक्षा की अंकन योजना

ParametersSession 1Session 2
प्रश्नों की संख्या4050
अधिकतम अंक120150
नकारात्मक अंकशून्यएक अंक

ऐसे ही अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहे। आपको टेलीग्राम चैनल पर सभी तरह की जानकारी और परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। वहाँ पर आपको सभी प्रकार की पीडीएफ और test उपलब्ध कराए जाएंगे। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर click करे।

Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top