आज हम पढ़ेंगे की इनपुट डिवाइस क्या होते हैं, और उनके प्रकारों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
इनपुट डिवाइस क्या है?
इनपुट डिवाइस वह डिवाइस होती है, जिन Device का प्रयोग डाटा और निर्देशों को कम्प्यूटर में input करने के लिए किया जाता है,वे सभी Device आगम अथवा इनपुट Device कहलाती हैं।
दूसरे शब्दों में कहां जाए तो वे उपकरण जिनका उपयोग मानवी भाषा में प्रविष्ट किया जा रहे Data अथवा प्रोग्राम को कंप्यूटर के समझने योग्य रूप में परिवर्तित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली Devices को इनपुट डिवाइस कहते हैं। वे उपकरण जिनके द्वारा कंप्यूटर को instruction दिया जाता है और उस इंस्ट्रक्शन के अनुरूप कंप्यूटर कार्य करता है।
इनपुट Device के उदाहरण:
🔰माउस (Mouse)
🔰की-बोर्ड (Key-Board)
🔰OMR
🔰 OCR एवं
🔰 MICR,
🔰 ट्रैकबॉल (Trackball)
🔰जॉयस्टिक (Joystick)
🔰स्कैनर (Scanner)
🔰माइक्रोफोन (Microphone)
🔰 वेब कैम (Web Cam)
🔰 बार कोड रीडर (Bar Code Reader)
🔰 किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)
🔰 स्पीच रेकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System)
🔰 लाइट पेन (Light Pen)
🔰 टच स्क्रीन (Touch Screen
इनपुट डिवाइस के प्रकार
🔰माउस (Mouse)
◾माउस एक प्रकार की इनपुट डिवाइस है, इसके अतिरिक्त यह पॉइंटिंग डिवाइस व हार्डवेयर है।
◾ माउस का उपयोग कंप्यूटर में स्क्रीन पर पॉइंटर या कर्सर को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है ।
◾ माउस के आविष्कार की बात की जाए तो इसका आविष्कार 1960 या 1970 के बीच डगलस एंजेलबर्ट द्वारा किया गया था।
माउस क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं? यहां पर क्लिक करें
Keyboard:
◾कीबोर्ड एक इनपुट युक्ति है जिसको टाइपराइटर में कुछ परिवर्तन करके बनाया गया है । कीबोर्ड का उपयोग टेक्स्ट तथा न्यूमेरिकल डाटा को इनपुट करने के लिए किया जाता है।
कीबोर्ड क्या है? इसमें कितने प्रकार के बटन होते हैं? यहां पर क्लिक करें
OMR :
◾ FULL FORM :- OPTICAL MARK READER
◾ ऑप्टिकल मार्क रीडर एक प्रकार की इनपुट डिवाइस है, जो की कागज पर बने चिन्हों को पहचानने के लिए उपयोग में लायी जाती है OMR प्रकाश की किरणों के द्वारा चिन्हों को पढ़ती है इसके उपयोग की बात की जाए तो प्रतियोगी परीक्षाओं में कॉपियों के रोल नंबर और आंसर की जांच करने के लिए किया जाता है।
Scanner:
स्कैनर एक INPUT DEVICE है जिसके द्वारा किसी छपी हुई सामग्री यथा चित्र आदि को डिजिटल रूप में बदला जाता है। किसी कागज/ वस्तु को स्कैन करके बनाई गई स्कैअन कॉपी या सॉफ्ट कॉपी को कंप्यूटर में संग्रहीत किया जा सकता है, और जिन्हें देखा ओर software application की सहायता से संशोधित भी किया जा सकता है।दूसरे शब्दों मे कहा जाये तो स्कैनर का उपयोग हार्ड कॉपी (कागज़) को सॉफ्ट कॉपी में बदलने के लिए किया जाता है ।
स्कैनर के प्रकार:
- Flatbed Scanner (फ्लैटबेड स्कैनर)
- Sheetfed Scanner (शीटफेड स्कैनर).
- Handheld Scanner (हैंडहेल्ड स्कैनर).
- Drum Scanner (ड्रम स्कैनर).
- Photo Scanner (फ़ोटो स्कैनर).
- Film Scanner (फ़िल्म स्कैनर).
- Portable Scanner (पोर्टेबल स्कैनर)
MIC / MICROPHONE:
एक MICROPHON -वैद्युत ट्रांसड्यूसर या संवेदक होता है, जो ध्वनि को विद्युतीय संकेत में रूपांतरित करता है। माइक्रोफोन एक ऑडियो इनपुट डिवाइस है जिसके द्वारा किसी आवाज को कंप्यूटर में इनपुट के रूप में डाला जाता है माइक ध्वनि तरंगों को एनालॉग विद्युत तरंगों में बदलता है, इसे साउंड कार्ड द्वारा डिजिटल संकेत में बदल जाता है।
पहले माइक्रोफोन का आविष्कार 1876 में, एमिली बर्लिनर ने किया, जिसका प्रयोग टेलीफोन स्वर ट्रांसमीटर के रूप में किया गया।
Webcam:
वेबकेम एक प्रकार का INPUT DEVICE है, जिसे Computer के साथ जोड़कर उपयोग किया जाता है यह Digital camera की तरह होता है, जिसका उपयोग Computer में video calling, फोटो लेने , video लेने के लिये किया जाता है । वेबकेम लैपटॉप में इनबिल्ड होता है।
PCR :
Full Form:- Punch Card Reader
पंच कार्ड एक प्रकार का सख्त व कठोर कागज का कार्ड होता है। इसका उपयोग डाटा या स्टेटमेंट को पंच कार्ड में स्टोर करने के लिए किया जाता है पंचाकार्ड में डाटा छेदो के माध्यम से स्टोर किया जाता है, और इसमें काफी कैरेक्टर भी होते हैं जो डाटा रखने में काम आते हैं, कार्ड को पढ़ने या उसके प्रोग्राम को पढ़ने के लिए हमें पहले पंच कार्ड रीडर में उस कार्ड को लगाना पड़ता है, उसकी मदद से ही डाटा को कंप्यूटर में पढ़ा जा सकता है। इन पंच कार्ड में डिजिटल डाटा को स्टोर किया जाता है।
BCR :
Full Form: – Bar code Reader
बार कोड का अविष्कार 1940 में जोसेफ वुडलैंड तथा बर्नाड सिल्वर ने मिलकर किया था।बारकोड एक प्रकार की चौड़ी काली पट्टियां होती है ,इनमें डाटा स्टोर उनकी चौडाई और दो पट्ठियो के बीच की दूरी के हिसाब किया जाता है। BCR पॉइंट ऑफ़ सेल्स द्वारा डाटा रिकॉर्डिंग करता है, इसका उपयोग सुपरमार्केट के समान के ऊपर जो सफेद और काली लाइन बनी होती है, जिन्हें बारकोड कहा जाता है को रीड करने में किया जाता है आजकल बुक स्टोर सुपरमार्केट पुस्तकालय बैंक तथा पोस्ट ऑफिस में भी किया जाता है।
OCR:
Full Form: – Optical Character Reader/Recognition
ऑप्टिकल कैरक्टर रीडर का उपयोग हस्तलिखित प्रिंटेड डॉक्यूमेंट, डाटा को पढ़ने के लिए या गाड़ियों के नम्बर प्लेट की स्वचालित पहचान करने में की जाती है। इसे ” इंटेलिजेंस करेक्टर रीडर” भी कहा जाता है, क्योंकि यह OMR का संशोधित रूप माना जाता है।
KTR:
Full Form: – Kimball Tag Reader
Kimball Tag Reader एक छोटा सा कार्ड है जिसमें छोटे-2 छेद होते हैं इनका उपयोग मुख्य रूप से खुदरा कपड़ा उद्योग (” फैशन “) द्वारा किया जाता था। जैसे किसी दुकान में कपड़े पर यह कार्ड लगा रहता है, उसे कपड़े खरीदने के बाद निकाल दिया जाता है, और कंप्यूटर केंद्र में प्रोसेसिंग के लिए भेज दिया जाता है।
SRS:
Full Form: – Speech Recognition System
इसे automatic speech recognition (ASR), computer speech recognition or speech to text (STT) के रूप में भी जाना जाता है।स्पीच रिकग्निशन सिस्टम का उपयोग माइक्रोफोन या टेलीफोन द्वारा बोले गए शब्दों के सेट को पकड़ कर ध्वनि में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है। इसका उपयोग वॉइस डायलॉग सरल डेटा प्रविष्टि, स्पीच से टेक्स्ट प्रोसेसिंग में होता है इसका महत्वपूर्ण प्रयोग एक और यह भी एक ही जो व्यक्ति कंप्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर अपने पाते हैं वह स्पीच रिकग्निशन सिस्टम के सहायता से कंप्यूटर पर कार्य कर सकते हैं।
VRS :
Full Form :- Voice Recognition system
एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस है जिसमें मानव की आवाज को रिकॉर्ड करने की क्षमता होती है वॉइस रिकग्निशन सिस्टम का उपयोग आमतौर पर किसी डिवाइस को संचालित करने कमान करने या कीबोर्ड माउस का उपयोग किए बिना लिखने या किसी भी बटन को दबाने के लिए किया जाता है।
BMS:
Full Form: – Bio Matric Sensor
बायोमेट्रिक सेंसर का उपयोग किसी व्यक्ति की शरीर की उंगलियों के निशान की पहचान करने के लिए किया जाता हैदुसरे शब्दो में कहे तो “बायोमेट्रिक सेंसर एक ट्रांसड्यूसर (transducer) की तरह कार्य करता है जो किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक ट्रीट (biometric treats) को इलेक्ट्रिकल सिग्नल में बदल देता है।“जिसका उपयोग अनेक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से किया जाता है बायोमेट्रिक सेंसर को सुरक्षा की दृष्टि से सबसे अधिक शुद्धता पूर्वक तथा दक्षता पूर्ण माना जाता है।
Digital camera :
इसका उपयोग पिक्चर्स लेने के लिए किया जाता है,डिजिटल कैमरा एक इनपुट डिवाइस है ,जो पिक्चर्स को डिजिटल रूप में कैप्चर करता है और उन्हें अपने भीतर मौजूद मेमोरी में स्टोर करता है, उसके बाद इसे यूएसबी केबल के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करके इसमें मौजूद पिक्चर या वीडियो को कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जा सकता है।
Electronic Card Reader:
इस स्मार्ट कार्ड रीडर भी कहा जाता है यह दो प्रकार का हो सकता है1. मेमोरी बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रीडर 2.चीप बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रीडरECR प्लास्टिक का बना छोटा कार्ड है जिसमें एक छोटी चीप या चुंबकीय पट्टी लगी होती है इस चीप या चुंबकीय पट्टी में डाटा स्टोर किया जाता है जिसे कंप्यूटर से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक कार्ड रीडर की सहायता से पड़ा और प्रोसेस किया जाता है इसका उपयोग एटीएम कार्ड इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।
MICR :
Full form: -Magnetic Ink Character Recognition
एमआईसीआर एक प्रकार का इनपुट डिवाइस है, यह चेक पर बने नो डिजिट के यूनिकोड को स्कैन करता है ओर क्लियर करता है कि चेक फर्जी तो नहीं है । यह नौ डिजिट का यूनीक कोड होता है इस कोड का उपयोग चेक क्लियरिंग प्रोसेस में होता है। यह कोड उन बैंक शाखाओं की पहचान करता है जो इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम (ESC) का हिस्सा हैं। जो ऐसे बैंक और ब्रांच को दिया जाता है ।
FAQ:
MICR की फुल फॉर्म क्या है?
MICR की फुल फॉर्म “Magnetic Ink Character Recognition” है। यह नौ डिजिट का यूनीक कोड होता है इस कोड का उपयोग चेक क्लियरिंग प्रोसेस में होता है। यह कोड उन बैंक शाखाओं की पहचान करता है जो इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम (ESC) का हिस्सा हैं।
KTR का फुल फॉर्म क्या है?
ktr का फुल फॉर्म Kimball Tag Reader होता है, यह एक छोटा सा कार्ड है जिसमें छोटे-2 छेद होते हैं, इनका उपयोग मुख्य रूप से खुदरा कपड़ा उद्योग (” फैशन “) द्वारा किया जाता था।