आज हम जानेंगे प्रिंटर के बारे में की प्रिंटर क्या होता है, और इनके Computer Printer MCQ in Hindi के बारे में जानेंगे। और इसके प्रकार अगर मैं सिंपल तरीके से बताऊं कि प्रिंटर क्या होता है, तो प्रिंटर एक प्रकार से फोटो copy मशीन का part होती है । आपने कभी फोटो कॉपी कर्रवाई हो तो आपने फोटो copy मशीन को देखा ही होगा, उसमें जो पार्ट हमें प्रिंट देती है उसे प्रिंटर कहा जाता है और जो उस के ऊपर एक स्कैनर लगा होता है उसे स्कैनर कहा जाता है तो एक फोटो कॉपी मशीन इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों होती है लेकिन उसमें जो हमें जिस पार्ट से प्रिंट प्राप्त होता है, उसे प्रिंटर कहा जाता है।
प्रिंटर क्या है?
प्रिंटर एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है, जो सॉफ्ट कॉपी को हार्ड कॉपी में बदलता है अर्थात कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापने का कार्य करता है।
सॉफ्टवेयर कॉपी या हार्ड कॉपी क्या है?
जो कंप्यूटर के अंदर उपस्थित डाटा होता है, उसे “सॉफ्ट कॉपी” कहा जाता है तथा कागज पर छपे जानकारी को “हार्ड कॉपी” कहा जाता है।
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो प्रिंटर एक मशीन है, जो कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित आउटपुट को कागज पर उतरता है। यह हार्ड कॉपी या स्थाई प्रति (परमानेंट कॉपी) प्रदान करने में मदद करता है, इसका प्रयोग टेक्स्ट रेखाचित्र आदि को हार्ड कॉपी के रूप में प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
प्रिंटर का वर्गीकरण:
इंपैक्ट प्रिंटर क्या हैं ?
इंपैक्ट का अर्थ होता है:- चोट करना अर्थात यह कागज रिबन तथा कैरेक्टर तीनों पर एक साथ चोट करके डाटा को प्रिंट करता है इंपैक्ट प्रिंटर ink ribbon का उपयोग करके कागज पर प्रिंट करता है परंतु यह दूसरे प्रिंटर की तुलना में अधिक शोर करता है इंपैक्ट प्रिंटर में एक प्रिंट हेड या छोटे पीन होते हैं जो अक्षर बनाने का कार्य करते हैं जब यह प्रिंट हेड , ink ribbon और कागज के संपर्क में आता है तब कागज पर एक अक्षर बनता है
कीबोर्ड क्या है? TOP 5 Keybord ke anasune Tathy: increase your knowledge
मॉनिटर क्या है? मॉनिटर के प्रकार , उपयोग व गुणवत्ता
आउटपुट डिवाइस क्या है? उनके प्रकार, उपयोग और उदाहरण IMP FACT
इंपैक्ट प्रिंटर के प्रकार:
इंपैक्ट प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं:-
A) करेक्टर प्रिंटर B) लाइन प्रिंटर
A) करेक्टर प्रिंटर क्या हैं?
करेक्टर प्रिंटर पेज पर एक बार में एक कैरेक्टर को प्रिंट करता है अर्थात यह प्रिंटर मैक्सिमम 200 से 450 कैरेक्टर/सेकंड प्रिंट कर सकता है यह सीरियल प्रिंटर की तरह कार्य करता है इसलिए इसे सीरियल प्रिंटर भी कहते हैं इसकी गति को (CPM)कैरेक्टर पर मिनट में मापी जाती है
करैक्टर प्रिंटर के प्रकार:
a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर क्या हैं?
यह एक करेक्टर प्रिंटर है इसमें एक पंक्ति में छोटे पिन लगे होते हैं जो रिबन से टकराते हैं जब यह पिन रिबन से टकराते हैं तो कागज पर एक सील उभारने के समान कार्य करते हैं अर्थात इसमें एक प्रिंट हेड होता है जो आगे पीछे तथा ऊपर नीचे घूमता है यह INK लगे रिबन पर चोट कर प्रिंट करता है इसमें एक बार में केवल एक रंग का प्रिंट लिया जा सकता है डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर धीमी गति से काम करता है, एक समय में एक अक्षर प्रिंट करता है।
b) डेजी व्हील प्रिंटर क्या हैं?
डेजी व्हील प्रिंटर के नाम से स्पष्ट है कि इसमें प्रिंट हेड की जगह एक व्हील लगा होता है जो प्लास्टिक या धातु का बना होता है इस व्हील की प्रत्येक पंखुड़ी में एक पात्र होता है जिसमें व्हील के बाहरी छोर पर एक अक्षर बना होता है एक अक्षर को प्रिंट करने के लिए डिस्को को घुमाना पड़ता है जब सही अक्षर कागज की स्थिति के साथ संरेखित हो जाता है तब हैमर व्हील पर चोट करता है तथा अक्षर रिबन को चोट करके कागज पर एक अक्षर प्रिंट करता है इसके द्वारा ग्राफ या चित्र प्रिंट नहीं किया जा सकता है एक डेज़ी व्हील प्रिंटर प्रति सेकंड लगभग 10 से 75 अक्षर प्रिंट कर सकता है।
B) लाइन प्रिंटर क्या हैं?
लाइन प्रिंटर एक समय में एक पूरी पंक्ति को प्रिंट करता है इस प्रकार के प्रिंटर बहुत ही तीव्र गति से कार्य करते हैं इनमें अधिकांश इंपैक्ट प्रिंटर तकनीक का उपयोग किया जाता है इसकी गति लाइन पर मिनट (LPM) में मापी जाती है।
लाइन प्रिंटर के प्रकार
a) ड्रम प्रिंटर क्या हैं?
इसका आकार ड्रम के समान होने के कारण , इसे ड्रम प्रिंटर कहा जाता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस प्रिंटर को ड्रम प्रिंटर कहा जाता है ड्रम की सतह पटरिया में विभाजित होती हैं,इन पटरी पर अक्षर मुद्रित होते हैं। यह प्रिंटर अक्षर प्रिंट करने के लिए इसका ड्रम तेजी से घूमता है जिससे करेक्टर पेंटिंग पेपर पर सही स्थिति के साथ सर्किट हो जाते हैं तब प्रिंट हेड उसे पर प्रहार करता है जिससे कागज स्याही के संपर्क में आ जाती है और कागज पर प्रिंट हो जाता है।
b) बैंड प्रिंटर क्या हैं?
बेड प्रिंटर एक प्रकार का लाइन प्रिंटर है इसमें एक स्टील से बनी एक पट्टी होती है जिस पर अक्षर उभरे हुए मुद्रित होते हैं।
c) चैन प्रिंटर क्या हैं?
जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं, इसमें एक चैन होती है। जिस पर अक्षर मुद्रित होते हैं जब यह चैन घूमती है, तब प्रिंट हेमर द्वारा इस पर प्रहार किया जाता है, जिससे कागज पर प्रिंट आ जाता है।
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर क्या हैं?
यह शोर मुक्त प्रिंटर है क्योंकि इसमें प्रिंटिंग हेड कागज पर चोट नहीं करता है जबकि इसमें शाही को छिड़क कर, टोनर को लुढ़का कर आदि के द्वारा प्रिंट किया जाता है। जिससे प्रिंट करते समय कोई आवाज नहीं होती है, अतः यह प्रिंटर ध्वनि मुक्त प्रिंटर कहलाते हैं ।
A) पेज प्रिंटर क्या हैं?
यह नॉन इंपैक्ट प्रिंटर का एक पार्ट है, जो एक समय में एक पूरा पेज प्रिंट कर सकता है। यह विशाल डाटा का प्रिंट लेने में सक्षम होता है, इसकी स्पीड PPM (पेज पर मिनट) में मापी जाती है ।
a) इंकजेट प्रिंटर क्या हैं?
इंकजेट प्रिंटर को बबल जेट प्रिंटर व निरंतर स्याही आपूर्ति प्रणाली (CISS) प्रिंटर भी कहा जाता है इस प्रिंटर में गिली स्याही का प्रयोग किया जाता है। इस गिली स्याही को कार्ट्रिज कहा जाता है। स्याही को जेट की सहायता से छिड़क कर करेक्टर तथा चित्र को प्राप्त किया जाता है, कागज को निश्चित तप व दाब से निकलकर चित्र प्राप्त कर लिया जाता है।
यह नॉन इंपैक्ट करेक्टर प्रिंटर है यह इंकजेट तकनीक पर कार्य करता है।
Inkz printer दो तरह के होते हैं:- a.मोनो और b. रंगीन।
b) लेजर प्रिंटर क्या हैं?
लेजर प्रिंटर सर्वाधिक तेज गति से प्रिंट करता है इसमें सुखी स्याही का उपयोग किया जाता है।
यह सर्वप्रथम लेजर बीम की सहायता से ड्रम पर आकृति बनाते हैं, जिससे लेजर बीम ड्रम पर डालने के फल स्वरुप विद्युत चार्ज हो जाता है, तब ड्रम को टोनर में लुढ़काया जाता है जिससे टोनर ड्रम के चार्ज भागों पर स्याही लग जाती है और जब इसके पास कागज होकर निकलता है तब प्रिंट कागज पर आ जाता है।
लेजर प्रिंटर ब्लैक एंड वाइट लेजर प्रिंटर की गति 200 पेज पर मिनट होती है जबकि कलर लेजर प्रिंटर की गति 100 पेज पर मिनट होती है।
c) थर्मल प्रिंटर क्या हैं?
थर्मल प्रिंटर अपने बिना स्याही के प्रिंट करने के लिए जाना जाता है अर्थात इसमें ना ही गिली स्याही और नहीं सुखी स्याही का प्रयोग किया जाता है, जबकि इसमें स्याही कागज पर ही होती है इन कागज को थर्मोक्रोमिक कागज कहा जाता है।
जब कागज थर्मल प्रिंट हेड से गुजरता है, तो कागज के ऊपर स्थिर लेप उस जगह को काला हो जाता है, जहां पर यह प्रिंट हेड गर्म होता है जिससे हमें प्रिंट प्राप्त हो जाता है।
d) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर क्या हैं?
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर अपनी गति के लिए जाने जाते हैं अर्थात यह बहुत ही तेज गति से प्रिंट करते हैं, इन प्रिंटर को फोटो इलेक्ट्रो फोटोग्राफिक प्रिंटर भी कहा जाता है, इसका विकास फोटोकॉपिर तकनीक के माध्यम से किया गया था। जबकि यह प्रिंटर प्रिंट करने के लिए चुंबकीय रिकॉर्डिंग तकनीक का उपयोग करता है।
चुंबकीय रिकॉर्डिंग तकनीक का उपयोग करके जरूरी आउटपुट को ड्रम की सतह पर लिखा जाता है, और फिर उसे चुंबकीय पाउडर से गुजारा जाता है तब यह चुंबकीय पाउडर आवेशित क्षेत्र से चिपक जाता है, और फिर यह पाउडर कागज पर दबाया जाता है, जिससे हमें प्रिंट प्राप्त होता है।
e) इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रिंटर क्या हैं?
यह प्रिंटर रास्टर ग्राफिक्स तकनीक का उपयोग करके कागज पर प्रिंट करता है, इस प्रकार के प्रिंटर का प्रयोग बड़े फॉर्मेट की प्रिंटिंग के लिए किया जाता है अर्थात मुख्यतः प्रिंटिंग प्रेस में इसका उपयोग किया जाता है।
Computer Printer MCQ in Hindi
निम्नलिखित में से कौन सा इम्पैक्ट प्रिंटर हैं? (CG Patwari Exam 2022)
A. लेजर
B. इंकजेट
C. डॉट मैट्रिक्स
D. इनमे से कोई नहीं
[showhide type=”links” more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: C. डॉट मैट्रिक्स
Description: डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर एक इम्पैक्ट प्रिंटर है जो की बड़ी गति से प्रिंट करता है।
[/showhide]
डाक्यूमेंट का हार्ड कापी है (CG VYAPAM 2021)
(A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ
(B) फ्लॉपी डिस्क में स्टोर
(C) सी.डी. में स्टोर
(D) हार्ड डिस्क में स्टोर
[showhide type=”links1″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (A) प्रिन्टर द्वारा पेपर पर छपा हुआ
Description: एक प्रिंटर द्वारा पेपर पर छपा हुआ डाक्यूमेंट का हार्ड कापी कहलाता है। [/showhide]
प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं? (CG VYAPAM 2021)
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
[showhide type=”links2″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (D) चार
Description: प्रिन्टर चार प्रकार के होते हैं: डॉट मैट्रिक्स, इंकजेट, लेजर, और डाक्यूमेंट प्रिंटर। [/showhide]
………. को इंकलेस प्रिंटर के रुप में भी जाना जाता है। (RRB (PO) 2021)
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) OCR
(C) थर्मल प्रिंटर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
[showhide type=”links3″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (A) इंकजेट प्रिंटर
Description: इंकजेट प्रिंटर को इंकलेस प्रिंटर के रुप में भी जाना जाता है। [/showhide]
निम्न में से कौन सा Impact Printer है (RRB (PO) 2020)
(A) इंकजेट प्रिंटर
(B) बबलजेट प्रिंटर
(C) लेजर पिंटर
(D) डेजी व्हील प्रिंटर
[showhide type=”links4″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (B) बबलजेट प्रिंटर
Description: बबलजेट प्रिंटर एक Impact Printer है। [/showhide]
एक लेजर प्रिंटर – (CG VYAPAM (CROS) 2017)
(i) इंकजेट प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट लेता है
(ii) इंकजेट प्रिंटर की तुलना मे कम खर्चीला है
(iii) डॉट मैट्रिक्स की तुलना में ज्यादा खर्चीला है
(iv) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट देता है ?
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i), (ii) और (iv)
(D) (i), (iii) और(iv)
[showhide type=”links5″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (A) (i) और (ii)
Description: एक लेजर प्रिंटर इंकजेट प्रिंटर की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाला प्रिंटआउट लेता है और कम खर्चीला है। [/showhide]
लेजर प्रिंटर किसका एक प्रकार है ? (CG VYAPAM (HCAG) 2019)
(A) Impact printing
(B) Non-Impact printing
(C) Both of the above
(D) None of the above
[showhide type=”links6″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (B) Non-Impact printing
Description: लेजर प्रिंटर एक Non-Impact प्रिंटर है।
[/showhide]
स्याही जेंट प्रिंटर या बैंड प्रिंटर को किस रुप में वर्गीकृत किया जाता है ? (CG VYAPAM(HCAG) 2019 )
(A) Character Printer
(B) Ink Printer
(C) Line Printer
(D) Brand Printer
[showhide type=”links7″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (C) Line Printer
Description: स्याही जेंट प्रिंटर या बैंड प्रिंटर को लाइन प्रिंटर के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। [/showhide]
बडे लेजर प्रिंटर का प्रति मिनट प्रिंटिग गति है ? (CG VYAPAM (HCAG) 2019 )
(A) 150 pages
(B) 200 pages
(C) 250 pages
(D) 300 pages
[showhide type=”links8″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (D) 300 pages
Description: बड़े लेजर प्रिंटर का प्रति मिनट प्रिंटिंग गति 300 पृष्ठ है।
[/showhide]
निम्नलिखित में से किसे छोडकर बाकी सभी इनपुट डिवाइस है ? (CG VYAPAM(DCAG) 2018 )
(A) Keyboard
(B) Printer
(C) Mouse
(D) Joystick
[showhide type=”links9″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (B) Printer
Description: निम्नलिखित में से प्रिंटर को छोड़कर बाकी सभी इनपुट डिवाइस हैं। [/showhide]
लेजर प्रिंटर ……… से सम्बन्धित है। (CG VYAPAM (LOI) 2018)
(A) लाइन प्रिंटर
(B) पेज प्रिंटर
(C) कैरेक्टर प्रिंटर
(D) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
[showhide type=”links10″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (B) पेज प्रिंटर
Description: लेजर प्रिंटर पेज प्रिंटर से सम्बंधित है। [/showhide]
इंकजेट प्रिंटर में मूल रंगो के कार्टिजो की संख्या …….. होती है ? (CG VYAPAM(LOI) 2018 )
(A)2
(B) 3
(C) 4
(D)5
[showhide type=”links11″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (C) 4
Description: इंकजेट प्रिंटर में मूल रंगो के कार्ट्रिजों की संख्या चार होती है। [/showhide]
गोल्फ बॉल प्रिंटर है, एक – (CG VYAPAM (DEAG) 2018 )
(A) लाइन प्रिंटर
(B) लेजर प्रिंटर
(C) डेजी व्हील प्रिंटर
(D) पिटल प्रिंटर
[showhide type=”links12″ more_text=” 🔽🆂🅷🅾🆆🅰🅽🆂🆆🅴🆁 ” less_text=” 🔼🅷🅸🅳🅴 🅰🅽🆂🆆🅴🆁 “] Answer: (C) डेजी व्हील प्रिंटर
Description: गोल्फ बॉल प्रिंटर एक डेजी व्हील प्रिंटर है। [/showhide]
MORE MCQ WRITE SOON…………………….