#1. कश्मीर पर किस वंश ने शासन किया था?
#2. कश्मीर के कार्कोट वंश का संस्थापक कौन था?
#3. चीनी यात्री ह्वेनसांग कार्कोट वंश के किस शासनकाल के दौरान कश्मीर की यात्रा की थीं?
#4. कश्मीर में कार्कोट वंश के किस शासक ने सूर्य का प्रसिद्ध मार्तण्ड मंदिर का निर्माण करवाया था?
#5. परिहासपुर नामक नगर को कार्कोट वंश के किस शासक ने बसाया था?
#6. ललितादित्य मुक्तापीड का शासनकाल कब से कब तक माना जाता हैं?
#7. कश्मीर के कार्कोट वंश का सबसे महान और अंतिम शक्तिशाली राजा कौन था?
#8. कार्कोट वंश में पतन के बाद उत्पल वंश की नींव किसने रखी थीं?
#9. उत्पल वंश के किस शासक ने अवन्ति स्वामी मंदिर का निर्माण करवाया था?
#10. अभियंता सुय्य ने किस शासक के शासनकाल में सिंचाई के लिए नहरों का निर्माण करवाया था?
#11. उत्पल वंश के पतन के बाद कश्मीर पर किस वंश ने शासन किया था?
#12. लौहार वंश की स्थापना 1003 ईस्वी में किसने की थीं?
#13. “कश्मीर का नीरों” के नाम से लौहार वंश के किस शासक को जाना जाता हैं?
#14. लौहार वंश के शासक संग्रामराज का शासनकाल कब से कब तक था?
#15. किस वंश के शासक संग्रामराज ने भटिंडा के शाही शासक त्रिलोचन पाल की ओर से अपने मंत्री तुंग को महमूद गजनवी से लड़ने के लिए भेजा था?